Advertisement
बिरनी : ऑटो पलटने से छह महिलाएं समेत सात जख्मी
बरहमसिया-काेवाड़ मुख्य मार्ग पर खरखरी के पास घटी घटना पलौंजिया हाट बकरी की खरीदारी करने गये थे खुरजियो के लोग बिरनी. बरहमसिया-कोवाड़ मुख्य मार्ग पर खरखरी शिव मंदिर के पास मंगलवार को ऑटो पलटने से उसपर सवार छह महिला व चालक घायल हो गया. पलौंजिया हाट में बकरा खरीदने के लिए खुरजियो से महिला-पुरुष गये […]
बरहमसिया-काेवाड़ मुख्य मार्ग पर खरखरी के पास घटी घटना
पलौंजिया हाट बकरी की खरीदारी करने गये थे खुरजियो के लोग
बिरनी. बरहमसिया-कोवाड़ मुख्य मार्ग पर खरखरी शिव मंदिर के पास मंगलवार को ऑटो पलटने से उसपर सवार छह महिला व चालक घायल हो गया.
पलौंजिया हाट में बकरा खरीदने के लिए खुरजियो से महिला-पुरुष गये थे. बकरा खरीदने के बाद सभी ऑटो से लौट रहे थे. इसी बीच चालक का संतुलन बिगड़ने से ऑटो पलट गया. घटना घटते ही चीख-पुकार मच गयी. हो-हल्ला सुनकर काफी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. सूचना पाकर कई घायलों के परिजन घटनास्थल पहुंचे तो कई अस्पताल पहुंचे.
घटना में सुंदरी देवी(65), सरस्वती देवी( 55),गीता देवी( 45), बिमला देवी (75), सरस्वती देवी(60), धनेश्वरी देवी(50) व ऑटो चालक अर्जुन यादव घायल हो गया. घटना की सूचना पर बिरनी थाना के एएसआइ सावना भगत पहुंचे और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement