Advertisement
गर्दन पर चाकू सटाकर लूटपाट का आरोप
सियाटांड़ : नवडीहा गांव की महिला अंशु देवी ने गांव के ही रीतलाल पासी समेत अन्य पांच अज्ञात लोगों पर चाकू का भय दिखाकर परिवार को कब्जा में लेकर शनिवार को घर में लूटपाट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में महिला ने नवडीहा ओपी में आवेदन दिया है. पीड़िता ने कहा है कि […]
सियाटांड़ : नवडीहा गांव की महिला अंशु देवी ने गांव के ही रीतलाल पासी समेत अन्य पांच अज्ञात लोगों पर चाकू का भय दिखाकर परिवार को कब्जा में लेकर शनिवार को घर में लूटपाट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में महिला ने नवडीहा ओपी में आवेदन दिया है.
पीड़िता ने कहा है कि शुक्रवार रात को करीब दस बजे वह अपने दो छोटे-छोटे पुत्रों के साथ घर में थी. इसी बीच छह अज्ञात लोग चाहरदीवारी फांद कर छत के ऊपर से सीढ़ी द्वारा घर में प्रवेश कर गये और जल रहे बल्ब को बुझा दिया. इसी बीच उसके दोनों पुत्रों को कब्जे में लेकर गर्दन में चाकू सटा दिया. चाकू सटाकर कहा कि अगर हल्ला किया तो जान से मार देंगे. इसके बाद पांच अन्य लोग घर के अंदर घुसकर बक्सा तोड़कर जेवर, कांसा-पीतल का बर्तन, पांच हजार रुपये नगद व दो बकरा को ले गये.
महिला ने कहा कि अज्ञात चोरों के साथ बातचीत करने वाले एक व्यक्ति की आवाज रीतलाल पासी की तरह थी. इधर नवडीहा ओपी के सअनि मुनेश्वर लैयांगी ने कहा कि पीड़िता का आवेदन मिला है. पूरे मामले की गहराई से जांच-पड़ताल की जा रही है. आवेदन में रीतलाल पासी नामक व्यक्ति पर शक जाहिर की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement