14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध संबंध में की गयी सद्दाम की हत्या

खुलासा. प्रेमिका और उसके पति ने मिलकर घटना को दिया अंजाम चार अगस्त को हीरोडीह थाना इलाके के ढाब-दोमुहानी में मिली युवक की लाश मामले का खुलासा हो गया है. मृतक देवरी नावाडीह निवासी सद्दाम अंसारी था. पुलिस के अनुसार अवैध संबंध में उसकी जान गयी. गिरिडीह/जमुआ : देवरी के नावाडीह निवासी सद्दाम अंसारी की […]

खुलासा. प्रेमिका और उसके पति ने मिलकर घटना को दिया अंजाम
चार अगस्त को हीरोडीह थाना इलाके के ढाब-दोमुहानी में मिली युवक की लाश मामले का खुलासा हो गया है. मृतक देवरी नावाडीह निवासी सद्दाम अंसारी था. पुलिस के अनुसार अवैध संबंध में उसकी जान गयी.
गिरिडीह/जमुआ : देवरी के नावाडीह निवासी सद्दाम अंसारी की हत्या अवैध संबंध के कारण की गयी थी. इस हत्या में शामिल मृतक की प्रेमिका व प्रेमिका के पति को हीरोडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी एसडीपीओ खोरी महुआ प्रभात रंजन बरवार ने दी. श्री बरवार ने बताया कि गत चार अगस्त को हीरोडीह थाना इलाके के ढाब-दोमुहानी में एक युवक की लाश मिली थी. उसकी पहचान देवरी के नावाडीह निवासी सद्दाम के तौर पर की गयी. मामले में प्राथमिकी (कांड संख्या 68/17 धारा 302, 201, 34)दर्ज की गयी.
अनुसंधान के दौरान हीरोडीह थाना प्रभारी रंजीत रौशन के साथ कई स्थानों पर छापामारी की गयी. जांच में यह बात सामने आया कि सद्दाम की हत्या उसकी प्रेमिका नजमा खातून व उसके पति ढाब-दोमुहानी
निवासी यासीन अंसारी उर्फ बबला ने की है. पुख्ता सबूत मिलने के बाद गुरुवार को छापामारी कर नजमा व उसके पति यासीन को गिरफ्तार किया गया.
रिश्ते में लगता था चाचा जबरन बनाता था संबंध
एसडीपीओ श्री बरवार ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद नजमा से पूछताछ की गयी तो उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि सद्दाम रिश्ते में उसका चाचा लगता है. उसका मायका नावाडीह गांव में है. शादी से पूर्व से सद्दाम उससे जबरन अवैध संबंध बनाता था. शादी के बाद भी वह उसकी ससुराल आता था और उससे जबरन संबंध बनाता था. उसका पति यासिन कोलकाता में मजदूरी करता था. ईद में जब पति गांव पहुंचा तो उसे सद्दाम की इस हरकत की जानकारी मिली. इसके बाद सद्दाम की हत्या की योजना बनायी गयी.
गमछा से गला घोंटा, बालू में गाड़ दी लाश
पुलिस को दिये बयान में नजमा व यासिन ने बताया कि योजना बनाने के बाद नजमा ने घटना के दिन शाम को सद्दाम को फोन कर ढाब-दोमुहानी के स्कूल के पास सुनसान स्थान पर बुलाया. आधा घंटे के बाद सद्दाम पहुंचा तो नजमा उससे बात करने लगी. थोड़ी देर में यासिन पहुंचा और सद्दाम को पीछे से पकड़ लिया और दोनों ने सद्दाम का गमछा से गला घोंट दिया. जब सद्दाम की मौत हो गयी तो उसके शव को वहां से 200 मीटर दूर नदी के बालू में गाड़ दिया गया.
अंतिम कॉल ने खोला राज
एसडीपीओ श्री बरवार ने बताया कि घटना के अनुसंधान के क्रम में सद्दाम के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला गया. लास्ट कॉल की पड़ताल की गयी तो पता चला कि उक्त मोबाइल का सिम तो दूसरे के नाम पर है, लेकिन इसका उपयोग नजमा का पति यासिन ही करता है. बाद में यासिन से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उक्त मोबाइल सिम का उपयोग करता है.
इसके बाद यासिन से कड़ाई से पूछताछ की गयी,जिसके बाद मामले का खुलासा हो गया. गुरुवार को थाना प्रभारी रंजीत रौशन के साथ मिलकर छापामारी की गयी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया कि इस मामले का अनुसंधान अभी जारी है और घटना में और कौन लोग शामिल थे इसकी पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें