22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

– एक लाख नये सदस्य बनायेगी माले : राजकुमार

– एक लाख नये सदस्य बनायेगी माले : राजकुमार माले लोकल कमेटी की बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा चित्र परिचय : 15 – बैठक को संबोधित करते विधायक राजकुमार यादव राजधनवार. भाजपा माले लोकल कमेटी की बैठक रविवार को धनवार अांबेडकर छात्रावास में विनय संथालिया की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य रूप से विधायक […]

– एक लाख नये सदस्य बनायेगी माले : राजकुमार माले लोकल कमेटी की बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा चित्र परिचय : 15 – बैठक को संबोधित करते विधायक राजकुमार यादव राजधनवार. भाजपा माले लोकल कमेटी की बैठक रविवार को धनवार अांबेडकर छात्रावास में विनय संथालिया की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य रूप से विधायक राजकुमार यादव ने भाग लिया. अपने संबोधन में उन्होंने कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में तेजी लाने तथा धनवार विधानसभा क्षेत्र में एक लाख नये सदस्य बनाकर संगठन को सशक्त करने का आह्वान किया. कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में काफी फर्क है. महंगाई व भ्रष्टाचार मिटाने तथा अच्छे दिन लाने का सपना दिखाकर सत्तासीन हुई भाजपा के गुंडे आज गौरक्षा के नाम पर लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं. इनकी करतूत को जनता के बीच ले जाने तथा लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष करने की जरूरत है. विधायक ने अपने कार्यकाल में जनहित में किये गये बिजली, पानी, रोड, सिंचाई मामले में काम की चर्चा भी की. कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की समस्या से भी अवगत हुए. उन्होंने 10 अगस्त को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर मनरेगा में लूट व गलत सरकारी नीतियों के खिलाफ धरना देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में अबतक उन्हाेंने लगभग 40 तालाब बनवाये, डोरंडा में खेल मैदान बनवाया, पर्याप्त संख्या में चापाकल लगवाये, रोड से हर गांव को जोड़ने का प्रयास किया. सभी काम पारदर्शिता के साथ जनहित में किये गये. बैठक में विधायक ने धनवार बाजार में स्वच्छता को लेकर कार्यकर्ताओं को एक-दो दिन में सफाई कार्य में लग जाने का निर्देश दिया. आकलन किया गया कि इस काम में लगभग तीन लाख रुपये खर्च होंगे. विधायक ने कहा कि यह काम कोटे की राशि से नहीं करायी जा सकती. इसके लिए उन्होंने अपने वेतन से एक लाख रुपये देने तथा कार्यकर्ताओं के सहयोग से दो लाख रुपये चंदा कर जुटाने की बात कही. नालियों की मरम्मत के लिए भी पर्याप्त फंड उपलब्ध कराने का भरोसा दिया. धनवार के कुछ मुहल्लों में पेयजल आपूर्ति नहीं होने, कुछ मुहल्लों में पाइप लिक रहने से दूषित पानी आपूर्ति होने तथा बाजार में दोनों समय जलापूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर विधायक ने विभागीय कनीय अभियंता को गांधी चौक बुलाया. उन्होंने उन्हें गांधी चौक के नीचे टोला ले जाकर उपभोक्ताओं की समस्या दिखायी तथा एक सप्ताह में समस्या दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने विभागीय कार्यपालक अभियंता से भी फोन पर बाद कर दिन में दो बार जलापूर्ति कराने को कहा. इस पर उन्होंने सहयोग करने का भरोसा दिया. बैठक में शंकर पासवान, सोहेल अंसारी, पंकज यादव, रज्जाक अंसारी, प्रवीण कुमार टिंकू, रोहित कुमार, शंभु दास, दिलीप सिन्हा, अनीश कुमार, नितेश कुमार, सुमन सिन्हा, शंकर दास, महेश दास, वीरेंद्र यादव, बिट्टू सेठ आदि लगभग 150 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें