13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगाबाद : डोभा में डूबने से दो सगी बहनों की मौत

बेंगाबाद : शुक्रवार को डोभा में पानी पी रहे मवेशी को बाहर निकालने गयी दो सगी बहनों के डोभा में डूब जाने से मौत हो गयी. मामला प्रखंड के हरिला गांव की है. जानकारी के अनुसार दोनों डोभा में पानी पी रहे मवेशी को निकालने गयी थी. काफी देर बाद जब दोनों बच्चियां घर नहीं […]

बेंगाबाद : शुक्रवार को डोभा में पानी पी रहे मवेशी को बाहर निकालने गयी दो सगी बहनों के डोभा में डूब जाने से मौत हो गयी. मामला प्रखंड के हरिला गांव की है. जानकारी के अनुसार दोनों डोभा में पानी पी रहे मवेशी को निकालने गयी थी. काफी देर बाद जब दोनों बच्चियां घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान डोभा में एक बच्ची के शव को तैरते देख परिजनों ने उसे निकाला. इसके बाद दूसरी बच्ची को भी डोभा के गहरे पानी से ढूंढ निकाला गया. एक ही परिवार के दो बच्चियों की एक साथ हुई मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

इस संबंध में परिजनों ने बताया कि हरिला के अशोक वर्मा की पुत्री पूजा कुमारी(12वर्ष) और उसकी छोटी बहन प्रीति कुमारी(10 वर्ष) घर से आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित एक डोभा के किनारे चर रहे मवेशी को घर लाने के लिए गयी थी. इस बीच मवेशी डोभा के अंदर पानी पीने के लिए उतर गया. मवेशी को बाहर निकालने के लिए नीचे उतरी दोनों बच्चियां डोभा के गहरे पानी में समा गयी और डोभा से निकलने का कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण दोनों की मौत हो गयी. इधर सूचना पाकर स्थानीय मुखिया मुन्ना प्रसाद सिंह, छोटकीखरगडीहा के मुखिया महेन्द्र प्रसाद वर्मा, कनीय अभियंता विपिन किंडो सहित कई अन्य मनरेगा कर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता हरिला पहुंचे और शोक में डूबे परिजनों को ढाढस बंधाया.

एक पांचवी तो दूसरी तीसरी कक्षा की थी छात्रा
परिजनों ने बताया कि पूजा और प्रीति उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिला में पांचवी और तीसरी कक्षा की छात्रा थी. शुक्रवार को हूल दिवस के कारण विद्यालय बंद था. विद्यालय के बंद होने के कारण बच्चियां घर के बगल खेत की ओर घुमने निकली और बगल में चर रहे मवेशी को घर लाने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान बच्चियों के डोभा में डूब जाने से उसकी मौत हो गयी.
क्या कहते हैं बीडीओ
डोभा में डूबने से दो बच्चियों की हुई मौत के सवाल पर बीडीओ मो असलम ने कहा कि डोभा में डुबने से मौत के मामले की जांच की जायेगी. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इधर मुखिया मुन्ना प्रसाद सिंह ने कहा कि परिजनों से मिलकर जानकारी ली जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें