Advertisement
वज्रपात से बच्ची की मौत, तीन झुलसे
देवरी/भेलवाघाटी : देवरी प्रखंड अंतर्गत गुनियाथर पंचायत के करिहारी गांव में वज्रपात की घटना में दस वर्षीय छात्रा गुलशन खातून (पिता शुभान अंसारी) की मौत हो गयी. गुलशन उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिरूडीह की छात्रा थी. इस घटना में 55 वर्षीया जाहिदा खातून (पति सरजुल अंसारी), 11 वर्षीय फिरोजा खातून (पिता बिशुन अंसारी) व 45 वर्षीय […]
देवरी/भेलवाघाटी : देवरी प्रखंड अंतर्गत गुनियाथर पंचायत के करिहारी गांव में वज्रपात की घटना में दस वर्षीय छात्रा गुलशन खातून (पिता शुभान अंसारी) की मौत हो गयी. गुलशन उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिरूडीह की छात्रा थी. इस घटना में 55 वर्षीया जाहिदा खातून (पति सरजुल अंसारी), 11 वर्षीय फिरोजा खातून (पिता बिशुन अंसारी) व 45 वर्षीय इमामन अंसारी झुलस गये. घटना शुक्रवार दिन के 12 बजे की है. शुक्रवार को आंधी व पानी के दौरान गुलशन, जाहिदा, फिरोजा, इमामन अंसारी घर के बगल में स्थित महुआ पेड़ के पास महुआ का फल चुनने गये थे. इस दौरान बारिश तेज हो जाने पर सभी महुआ पेड़ के ओट में बारिश से बचने के लिए रुके थे. इसी क्रम में वज्रपात हो गया.
गुलशन की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं अन्य झुलस गये. गुनियाथर पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी, पंसस बच्चु दास, पंसस रूकयणी देवी, पूर्व पंसस अनीता देवी, जागेश्वर प्रसाद यादव, दशरथ यादव, हबीब अंसारी, अबू अख्तर, अर्जुन प्रसाद यादव, इस्माइल अंसारी, इमामउद्दीन अंसारी आदि ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement