रांची के लालपुर चौक के पास एक बार में अपने मामा व दोस्तों के गया था मृतक – बार से निकलने के बाद दूसरे पक्ष के साथ हुई मारपीट – मारपीट के बाद युवक को हमलावरों ने कार से कुचल – कार से कुचलने के बाद मौके से फरार हो गये हमलावर प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा जिले के हरिगांवा गांव निवासी अरूण सिंह के पुत्र अंकित कुमार सिंह (26 वर्ष) की रांची के लालपुर चौक के पास रविवार रात को कार से कुचलकर हत्या कर दी गयी. घटना के संबंध में मृतक के मामा सत्यप्रकाश सिंह ने सोमवार को गढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में सत्यप्रकाश ने बताया कि रविवार रात लगभग 9 बजे वह अपने भांजे अंकित और उसके दोस्तों के साथ रांची के लालपुर चौक स्थित मून डिस्को बार में गये थे. वहां एक अन्य समूह भी मौजूद था, जिसमें एक युवती भी थी. रात करीब 12 बजे जब सभी लोग बार से बाहर निकले, तभी दूसरे समूह के लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की और अंकित की ओर इशारा करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी. इससे विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गयी. आरोप है कि दूसरे समूह के लोगों ने अंकित कुमार सिंह के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी दौरान सड़क के उस पार खड़ी एक सफेद रंग की कार से अंकित और उसके दोस्तों पर जानबूझकर कुचल दिया गया. इस हमले में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका साथी आकाश कुमार भी चोटिल हो गया. आरोप है कि हमलावरों ने फिर से उसी कार से अंकित को कुचल दिया और घटनास्थल से फरार हो गयेे. घटना के बाद घायल अंकित को परिजन और दोस्त सदर अस्पताल रांची ले गये, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया. मृतक के दोस्त अर्णव उर्फ सेजल ने घटना में शामिल रमनदीप सिंह, रोशन गुप्ता, अंशुल, विक्की खान और अन्य 4-5 युवकों को पहचानने का दावा किया है. घटना के बाद सोमवार को अंकित का शव गढ़वा पहुंचा. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

