29.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवर ठगकर भाग रहा युवक धराया, पिटाई कर पुलिस को सौंपा गया

जेवर ठगकर भाग रहा युवक धराया

भवनाथपुर. भवनाथपुर थाना क्षेत्र के सिंघिताली गांव में जेवर को दोगुना बना देने के नाम पर जेवर ठगी करनेवाले को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. सिंघिताली गांव निवासी रामाशंकर राम से जेवर की ठगी कर आरोपी भाग रहा था. ठग राजाराम राठौर को खराैंधी मोड़ पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर भवनाथपुर थाने के सुपूर्द कर दिया. गौरतलब है कि भवनाथपुर में इन दिनों जेवर सफाई करने या दुगना करने के नाम पर ठगी की घटना लगातार हो रही है. दंपती को झांसे में लिया था : शनिवार को उत्तर प्रदेश के दुद्धि निवासी राजाराम राठौर अपने एक अन्य साथी के साथ सिंघिताली गांव में रामाशंकर राम के घर पहुंचा. वहां दोनों ने पूजा-पाठ करने तथा तंत्र-मंत्र व जादुई चमत्कार से जेवर दोगुना कर देने का लालच दिया. रामाशंकर राम और उनकी पत्नी झांसे में आ गये. पत्नी ने अपना मंगलसूत्र व सोने का लॉकेट उन लोगों को दे दिया. उक्त दोनों ठगों ने लाल कपड़े में जेवर लपेट कर जादू के लिए चमत्कार का ढोंग कर गहना वापस देते हुए कहा कि थोड़ी देर बाद खोलना. यह कहकर दोनों चले गये. बाद में रामाशंकर राम ने जैसे ही कपड़े की पोटली खोली, तो उसमें रोलगोल्ड की चार अंगूठी मिली. तब तक दोनों ठग भाग चुके थे. बाइक से खोज कर गहने वापस लिये : परेशान होकर रामाशंकर राम बाइक से दोनों ठगों को भवनाथपुर में खोजने निकला. तभी खरौंधी मोड़ पर उन्हें राजाराम मिल गया. उसे देखते ही रामाशंकर राम ने शोरगुल किया, जिससे वहां भीड़ जमा हो गयी. उसके पास से रामाशंकर ने अपने जेवर बरामद कर लिए. मामला जान कर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उसकी जम कर धुनाई कर दी. उसके बाद थाना को सूचना दी. तब पुलिस ने वहां पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया. युवक से थाना में पुलिस पूछताछ कर रही है. यूपी के दुद्धि के कई महिला-पुरूष हैं गिरोह में राजाराम राठौर उत्तर प्रदेश के दूद्धि का रहनेवाला बताया जाता है. उसके साथ गिरोह में मिडकल राठौर, पत्नी सोनी देवी, सुरेंद्र कुमार, संतरा देवी, गोरखी देवी व बबलू भी शामिल हैं. उन सभी से पुलिस थाने में पूछताछ कर रही है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उक्त सभी इस समय भवनाथपुर पंचायत के बुका गांव के अमोला टोला में पेड़ के नीचे रहते हैं. कान साफ करने या पूजा-पाठ करने के साथ अपने जीविकोपार्जन के लिए ठगी भी करते हैं. विदित हो कि इसके पूर्व ढिकुलिया में मनोज पटेल के घर से जेवर सफाई के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया था. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी : थाना प्रभारी थाना प्रभारी रंजनी रंजन ने बताया कि ग्रामीणों ने पकड़ कर राजा राम राठौर नामक युवक को उनके सुपुर्द किया था. उन्होंने कहा कि रामाशंकर राम आवेदन देंगे, तो कार्रवाई की जायेगी. वहीं अन्य सभी को भवनाथपुर सीमा से बाहर कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें