गढ़वा. सामाजिक सहभागिता और प्रशासनिक समन्वय से संचालित आइये खुशियां बांटें अभियान के तहत रविवार को जूटी गांव में मजदूरों को बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया. कठिन परिस्थितियों में रह रहे मजदूर परिवारों को स्वेटर, जैकेट, शॉल, कंबल एवं अन्य ऊनी कपड़े उपलब्ध कराये गये. अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन अलग-अलग वंचित और श्रमिक बस्तियों में चलाया जा रहा है. अभियान का उद्देश्य सर्दी के मौसम में जरूरमंदों को मदद पहुंचाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

