प्रतिनिधि डंडई डंडई प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को सुहागिन महिलाओं ने हरितालिका तीज का व्रत रखा और अपने पति की दीर्घायु होने की कामना की. क्षेत्र के जरही गांव स्थित श्री संकट मोचन महामृत्युंजय मंदिर तथा डंडई के हरिहर मंदिर सहित क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों और शिवालियों में सुहागिन महिलाओं ने हरितालिका तीज व्रत की पूजा अर्चना की. महिलाओं ने 24 घंटे का निर्जला उपवास रखकर पति के अखंड सौभाग्य की कामना की. तीज पर्व को लेकर सुहागिन महिलाओं ने दुल्हन की तरह सज धज कर पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव और मां पार्वती का पूजा अर्चना की. महिलाएं सुबह से ही पूजा-पाठ की तैयारियां करने में जुटी रहीं. इसके बाद शुभ मुहूर्त पर पूजा स्थल पर एकत्रित होने लगी. इधर प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाके के गांवों में भी महिलाओं ने बड़े ही उत्साह और आस्था के साथ तीज का व्रत रखा और विधिवत पूजा अर्चना की. महिलाएं हाथों में पूजा-पाठ की सामग्री लेकर मंदिर पहुंची. जहां पंडितों के द्वारा भगवान शंकर, माता पार्वती और गणेश जी का वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन- अर्चना का कार्य संपन्न कराया गया. श्री संकट मोचन महामृत्युंजय मंदिर जरही के पुजारी रामस्वरूप पांडेय ने बताया कि इस व्रत को रखने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

