गढ़वा. बरडीहा थाना क्षेत्र के बंगला पर टोला निवासी फुलेंद्र मुसहर की पत्नी अनीता देवी ने शुक्रवार को कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अनीता देवी के पति अपने घर से बाहर काम करने के लिए गया हुआ है. इस दौरान दोनों पति-पत्नी आपस में मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे इसी क्रम में किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच आपस में नोंक झोंक हो गयी. इसके बाद फुलेंद्र मुसहर ने अपने पत्नी को मोबाइल पर ही गाली गलौज कर दिया इसी बात से आक्रोशित होकर अनीता देवी ने कीटनाशाक खा लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे मझिआँव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने उसे गंभीर स्थिति में गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

