15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

याद तुम्हारी आती है, तो तिरंगे को चूम लेती हूं…

याद तुम्हारी आती है, तो तिरंगे को चूम लेती हूं...

गढ़वा. होली के अवसर पर साहित्यिक संस्था सृजन साहित्यिक मंच के तत्वावधान में रविवार की शाम में हास्य-व्यंग्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. स्थानीय गोविंद उवि के मैदान में आयोजित इस कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न शहरों से आये कवियों ने अपनी रचनाओं से देर रात तक गढ़वा वासियोें को कविता, गीत व गजल में सराबोर कर भरपूर मनोरंजन किया. कवि सम्मेलन का उद्घाटन गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, बाबू दिनेश सिंह विवि के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह, आरसीआइटी के कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर, भाजपा नेता अलख नाथ पांडेय, समाजसेवी राकेश पाल, विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी, पूर्व नगर परिषद प्रतिनिधि संतोष केसरी, डॉक्टर पतंजलि केसरी, संजय सोनी व दयाशंकर गुप्ता ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रतापगढ़ से आयी कवयित्री प्रीति पांडेय ने सरस्वती वंदना से की. इसके बाद गीतकार मनोज मधुर ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति कर कवि सम्मेलन को पूरी तरह से होलियाना बना दिया. उन्होंने जब से पछुआ बहा रहा है पंथ, लगता है वसंत आ गया… और राम से भी बड़ा राम का नाम है नाम धरती पर… सुनाकर अपनी गीत की शुरूआत की. इसके पश्चात भोपाल से आये हास्य कवि कामता माखन ने अपनी रचनाओं से शांत व्यक्तियों को भी गुदगुदाने का काम किया. उन्होंने -आज भी उनके कब्र में यारों खेल रहे हैं ढेले, किस शहीद के कौन चिता पर कहां लगे हैं मेले… गाकर शहीदों की स्थिति पर सवाल खड़ा किया. इसके बाद गीतकार प्रीति पांडेय ने याद जब भी तुम्हारी आती है, मैं तिरंगे को चूम लेती हूं… गाकर सीमा पर तैनात सैनिक के पत्नियों का दर्द बयां किया. कानपुर से आये केके अग्निहोत्री ने मैं अपना दुख दर्द सुनना चाहता हूं, मेरा सबसे बड़ा दर्द है… सुनाकर खूब तालियां बटोरी. इसके उपरांत सिंगरौली से आये लक्ष्मीकांत निर्भिक ने राम मंदिर की स्थिति पर जाने कितने वर्ष बीते तब जाकर हमने देखी राम मंदिर… एवं धरती सारा गगन चाहता हूं, अगर शहीद हो जाऊं तो सिर्फ तिरंगा कफन चाहता हूं…गाकर भी खूब तालियां बटोरीं. कवि सम्मेलन का संचालन रीवां से आये अमित शुक्ला ने किया. इसके पूर्व मंच के सचिव सतीश कुमार मिश्र की प्रस्तुत शहरनामा का भी श्रोताओं ने खूब सराहना की. अधिवक्ता संजय चौबे की प्रस्तुत होली पर भी खूब तालियां बजीं. स्वागत भाषण मंच के अध्यक्ष विनोद पाठक ने तथा धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक रासबिहारी तिवारी ने किया. उदघाटन समारोह में मंच का संचालन अधिवक्ता राकेश त्रिपाठी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया प्रभारी दयाशंकर गुप्ता, उपाध्यक्ष विजय पांडेय, प्रमोेद कुमार, रामाशंकर चौबे व राजकुमार मधेशिया ने सक्रिय भूूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel