मिशन आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्राम विकास योजना की बैठक प्रतनिधि, गढ़वा मिशन आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कहा गया कि पूर्व में चयनित 113 गांवों के अतिरिक्त आदिम जनजाति बहुल 124 अन्य गांवों की सूची जिला को प्राप्त हुई है. प्रत्येक ग्राम में अनुसूचित जनजातियों के समग्र विकास के लिए बॉटम टू टॉप अप्रोच अपनाते हुए विलेज एक्शन प्लान तैयार किया जायेगा. बैठक में आदि सेवा केंद्र भवन का चयन, वॉल राइटिंग, नोडल व्यक्ति का निर्धारण, आवास विहीन व्यक्तियों की सूची, पेयजल, पक्के सड़क, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी भवन, मोबाइल टावर, तालाब, गोदाम, सोलर स्ट्रीट लाइट, अतिरिक्त वर्ग कक्ष, कुएं और विद्युतीकरण जैसी आवश्यकताओं को शामिल करने का निर्देश दिया गया. सभी 237 ग्रामों में योजनाओं की कुल प्राक्कलित राशि को समेकित कर पंचवर्षीय योजना ग्राम विकास विजन 2030 के तहत धरातल पर लागू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

