22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कमांडर-बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत

कमांडर-बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत

केतार.

केतार बाजार के समीप पंडा नदी पुल पर मंगलवार को बाइक एवं कमांडर गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुकुंदपुर पंचायत के मायर ग्राम निवासी प्रेम सागर सिंह (55) एवं संजीव सिंह (22) के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह संजीव सिंह अपने पड़ोसी सागर सिंह के साथ केतार बाजार आया था. वहां से घर लौटते वक्त पंडा नदी पुल पर सामने से आ रही एक कमांडर गाड़ी से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में प्रेम सागर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि संजीव सिंह को राहगीरों एवं केतार मुखिया प्रमोद कुमार की मदद से भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गढ़वा रेफर कर दिया. यहां से श्री बंशीधर नगर पहुंचने के पूर्व ही संजीव सिंह की भी मौत हो गयी. इधर दुर्घटना के बाद कमांडर का चालक गाड़ी लेकर मौके से भागने में सफल रहा. यद्यपि उसे बाद में जब्त कर लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरुण कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं शव को पोस्टमार्टम के लिये गढ़वा भेजा. उन्होंने पता लगाकर कमांडर सहित बाइक को जब्त करते हुए थाने ले आया. इधर एक ही साथ एक ही गांव के दो व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से लोग हतप्रभ हैं.

किसी के सर में नहीं था हेलमेटलोगों ने बताया कि हेलमेट नहीं पहनने के कारण सिर में चोट लगने से काफी रक्तस्राव हो गया था. इससे दोनों की मौत हो गयी. लोगों का कहना है कि यदि दोनों हेलमेट पहने रहते, तो सिर में चोट कम लगती. मृतक संजीव सिंह अपने पीछे पत्नी एवं एक बच्चे को छोड़ गया है. जबकि प्रेम सागर सिंह अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel