7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शंकर प्रताप देव उच्च विद्यालय में तिरंगा रैली का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय शंकर प्रताप देव उच्च विद्यालय हरिहरपुर में मंगलवार को भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया.

हरिहरपुर. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय शंकर प्रताप देव उच्च विद्यालय हरिहरपुर में मंगलवार को भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.रैली की शुरुआत विद्यालय परिसर से हुई और मुख्य मार्ग होते हुए पूरे गांव का भ्रमण कर पुनः विद्यालय में समाप्त हुई.छात्र-छात्राएं हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय हिंद जैसे राष्ट्रभक्ति के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. रैली के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य गुप्ता ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान का प्रतीक है. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया. हर घर तिरंगा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गढ़वा. स्थानीय सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मंगलवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हिमांशु भूषण जारूहार की उपस्थिति में कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर कमलेश सिन्हा के नेतृत्व में हर घर तिरंगा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. मौके पर महाविद्यालय के एनएसएस एवं एनसीसी तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर लोगों से स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की गयी. उपस्थित छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाली. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. निकलेश चौबे, प्रो. डॉ. उमेश सहाय, डॉ. सत्यदेव पांडेय, डॉ. संजीव मिश्रा, डॉ. चंद्र कुमार, प्रो. धीरेन्द्र मिश्रा, अखिलेश तिवारी, अभिषेक सिंह समेत छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel