22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानरो नदी पुल पर कल से 15 दिनों तक बंद रहेगा आवागमन

दानरो नदी पुल पर कल से 15 दिनों तक बंद रहेगा आवागमन

शहर के रंका रोड एनएच-343 स्थित जर्जर दानरो नदी पुल का मरम्मत कार्य पांच सिंतबर से शुरू होगा. इस दौरान 15 दिनों तक पुल पर सभी तरह के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. 20 सितंबर के बाद ही उक्त पुल से आवागमन शुरू होगा. इस मामले में डीसी शेखर जमुआर ने एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. उपायुक्त ने बताया कि एनएचएआइ के अधिकारियों ने पहले पुल की मरम्मत करने के लिए एक माह का समय निर्धारित किया था. लेकिन इतने लंबे समय तक आवागमन में परेशानी को देखते हुए कम समय में काम पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. उपायुक्त ने एनएचएआइ के अधिकारियों को एक से पांच सिंतबर तक पुल मरम्मत के लिए सभी तरह की सामग्री और काम करने वालों को रिजर्व रखने को कहा है, ताकि मरम्मत कार्य तेज गति से हो. इधर पुल के मरम्मत कार्य को लेकर पांच सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक इससे होकर आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा.

आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्ता : पुल मरम्मत का कार्य पूरा होने तक टंडवा, मेदनीनगर, रंका और छतीसगढ़ के रास्ते जाने के लिए चिनिया रोड होकर बाइपास सड़क के जरिये रंका रोड एनएच-343 के ओवरब्रिज तक पहुंचा जा सकता है. वहीं उत्तर प्रदेश के रास्ते से आने वाले, जिन्हें पलामू और छतीसगढ़ की ओर जाना है, वे लोग लगमा से बाइपास सड़क के जरिए सीधे रंका रोड एनएच-343 के ओवरब्रिज तक पहुंच सकते हैं. जबकि छत्तीसगढ़ से गढ़वा होते हुए बिहार जाने के लिए रंका रोड ओवरब्रिज से नवनिर्मित बाइपास होते हुए नये समाहरणालय के रास्ते चिनिया रोड होकर शहर में पहुंचना होगा.

जर्जर हो चुका है दानरो नदी पर स्थित पुल : उल्लेखनीय है कि रंका रोड के दानरो नदी पर स्थित पुल काफी पुराना हो चुका है. हालांकि इस पुल पर बड़ी संख्या में वाहनों के आवागमन के मद्देनजर यहां उच्चस्तरीय पुल की आवश्यकता है. लेकिन अभी उक्त पुल के निर्माण को लेकर डीपीआर और टेंडर की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है. तब तक इसी पुल की मरम्मत करायी जायेगी. एक अनुमान के अनुसार उक्त पुल पर प्रतिदिन लगभग 10 हजार से अधिक छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें