कॉफी विद एसडीएम. आभूषण व्यवसायियों ने बाजार से जुड़ी समस्याओं के बारे में की चर्चा प्रतिनिधि गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार ने अपने नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में बुधवार को गढ़वा के सर्राफा व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ संवाद किया. कार्यक्रम में शहर के 30 से अधिक आभूषण व्यवसायियों ने संवाद में भाग लिया. इश दौरान व्यवसायियों ने बाजार से जुड़ी समस्याओं और सुझाव को प्रशासन के समक्ष रखा. संवाद के दौरान सराफा व्यवसायियों ने सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से रखा. भुनेश्वर नाथ सोनी, बजरंगी सोनी, संतोष अग्रवाल आदि ने कहा कि सोना-चांदी की कीमतें बढ़ने से अब चोरी-डकैती की आशंकाएं पहले से ज्यादा बढ़ गयी हैं. ऐसे में वे लोग अपनी सुरक्षा को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं. उन्होंने एसडीएम से बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी की समुचित व्यवस्था, पुलिस पेट्रोलिंग को और प्रभावी बनाने व संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त निगरानी की मांग की. स्वर्ण व्यवसायियों ने बाजार क्षेत्र में एटीएम सुविधा की उपलब्धता, नियमित साफ-सफाई, सार्वजनिक शौचालय (पब्लिक टॉयलेट) की व्यवस्था तथा सर्राफा बाजार के चौक-चौराहों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की. एसडीएम ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि वे इस संबंध में पुलिस अधीक्षक व अन्य संबंधित पदाधिकारियों को अवगत करायेंगे. पुलिस और प्रशासन अपने स्तर पर सुरक्षा मुहैया करा रहा है और आगे भी करवाया जायेगा. उन्होंने व्यापारियों से भी अनुरोध किया कि यदि वे एकजुट होकर सहभागिता निभाएं तो पूरे बाजार में उनके ही सौजन्य से पर्याप्त सीसीटीवी का अधिष्ठापन हो सकता है, इतना ही नहीं बाजार में व्यवसायियों के सामूहिक प्रयास से पर्याप्त संख्या में किसी निजी सुरक्षा सेवा प्रदाता कंपनी के सुरक्षाकर्मी भी रखे जा सकते हैं. बैठक में भुनेश्वरनाथ सोनी, सुनील कश्यप, आनंद बाबू, पीयूष बाबू, राहुल कुमार केसरी, उदय प्रसाद सोनी, विक्की सोनी, पवन सोनी, युवराज सोनी, लखन बाबू, अंकित सोनी, विशाल केसरी, अमरजीत कुमार, जय कुमार सोनी, राज सोनी, बजरंगी सोनी, हीरू सोनी, गोलू सोनी, चंदन कुमार सोनी, प्रवीण कुमार, संतोष अग्रवाल आदि ने अपनी व एसडीएम को सौंपा गया मांग-पत्र संवाद के दौरान सर्राफा व्यवसायियों ने एसडीएम को एक लिखित मांग-पत्र भी सौंपा. मांग-पत्र में दोपहिया वाहनों के माध्यम से नियमित पुलिस पेट्रोलिंग, व्यवसायियों को हथियार अनुज्ञप्ति प्रदान करने में प्राथमिकता देने, बाजार क्षेत्र से मांस एवं मछली की दुकानों को स्थानांतरित करने व संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही पर सतत निगरानी रखने जैसी मांग शामिल थीं. एसडीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा एसडीएम संजय कुमार ने सराफा व्यवसायियों की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था से जुड़े सभी मुद्दों पर संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर आवश्यक पहल की जाएगी. उन्होंने व्यवसायियों से अपील की कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस अथवा प्रशासन को दें, ताकि समय रहते प्रभावी कदम उठाए जा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

