रंका. रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना बाजार पटाखा दुकान में आग लगने की घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी दीपक कुमार पांडेय ने थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी, गोदरमाना पिकेट प्रभारी मनोज मंडल व एएसआइ अरुण महतो को लाइन हाजिर कर दिया है. एसपी दीपक कुमार पांडेय ने पटाखा दुकान में आग लगने की घटना को गंभीरता से नहीं लेने और घोर लापरवाही बरतने पर उक्त तीनों को लाइन हाजिर कर दिया है. गौरतलब है कि सोमवार को गोदरमाना बाजार पटाखा दुकान में आग लग गयी थी. इसमें तीन नाबालिग बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है