रमना. प्रखंड मुख्यालय के नीचे बाजार शिवाला मंदिर के प्रांगण में नौ दिवसीय प्रभु श्री रामकथा गुरुवार को श्री रामदरबार के चित्र पर पूजा पाठ व आरती के बाद संगीतमय रामकथा का शुरुआत पंडित दुर्गेश नंदन जी महाराज ने कही. इस दौरान प्रयागराज अयोध्या से आये पंडित श्री दुर्गेश नंदन जी महाराज ने कहा कि आज लोग अपने धर्म के नहीं, बल्कि पश्चिमी सभ्यता को बहुत ही तेजी के साथ अपना रहे है. जिसके कारण आज हरेक घरों में भी अफरा तफरी मची हुई है. सुकून छीन सा गया है सोशल मीडिया के सहारे जिंदगी अपना जीवन बसर कर रहे हैं. कहा कि आज हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्श को उतारने की जरूरत है. उन्होंने श्री रामकथा महत्व के बारे में जानकारी दी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ पारसनाथ,बबलू गुप्ता,अर्जुन कुमार,जितेंद्र कुमार,टुनटुन सोनी,बिपुल गुप्ता,पवन गुप्ता सहित अन्य लोगों का महत्वपूर्ण भूमिका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

