गढ़वा. भाजपा के गढ़वा जिला कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी वर्ष 2024-25 के दौरान अटल विरासत सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में चतरा सांसद कालीचरण सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं वंदे मातरम गीत के साथ की गयी. इस दौरान अटल जी के समय विभिन्न आंदोलन में शामिल भाजपा नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि भाजपा के जनक अटल बिहारी वाजपेयी जननायक थे. उन्होंने झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिया था. सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि अटल जी जैसा नेता भारत के इतिहास में कोई नहीं हुआ है. वह सदैव भारत के उत्थान के लिए संकल्पित रहे. जिला संगठन प्रभारी बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि अटल एक मात्र ऐसे नेता थे, जिनका विपक्ष भी सम्मान करता था. लातेहार के जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भाजपा को कार्यकर्ता आधारित पार्टी बनाया था. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संतोष दुबे ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है