12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अटल जैसा नेता भारत के इतिहास में नहीं हुआ : कालीचरण सिंह

अटल जैसा नेता भारत के इतिहास में नहीं हुआ : कालीचरण सिंह

गढ़वा. भाजपा के गढ़वा जिला कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी वर्ष 2024-25 के दौरान अटल विरासत सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में चतरा सांसद कालीचरण सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं वंदे मातरम गीत के साथ की गयी. इस दौरान अटल जी के समय विभिन्न आंदोलन में शामिल भाजपा नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि भाजपा के जनक अटल बिहारी वाजपेयी जननायक थे. उन्होंने झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिया था. सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि अटल जी जैसा नेता भारत के इतिहास में कोई नहीं हुआ है. वह सदैव भारत के उत्थान के लिए संकल्पित रहे. जिला संगठन प्रभारी बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि अटल एक मात्र ऐसे नेता थे, जिनका विपक्ष भी सम्मान करता था. लातेहार के जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भाजपा को कार्यकर्ता आधारित पार्टी बनाया था. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संतोष दुबे ने किया.

उपस्थित लोग : कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमंडलीय प्रभारी विकास प्रीतम, भाजपा नेता विनोद तिवारी, बिनय चौबे, ओमप्रकाश तिवारी, ईश्वर सागर चंद्रवंशी, रविन्द्र पासवान, संजय ठाकुर, चंद्रमणि धर दुबे, अरविंद तुफानी, डॉ पतंजलि केशरी, ब्रजेश उपाध्याय, टिंकू गुप्ता, विनोद जायसवाल, उमेश कश्यप, रामशीष तिवारी, बलराम यादव, ओमप्रकाश दास, अभिषेक कश्यप, भगवान तिवारी व रुपु महतो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel