प्रभाष मिश्रा, गढ़वा
गढ़वा के सदर अस्पताल में एक्स-रे सेवा लगभग एक माह से ठप है. इसकी वजह एक्स-रे तकनीशियन का अभाव बताया जा रहा हैं. पूर्व में गढ़वा सदर अस्पताल स्थित एक्स-रे में दो लोगों की ड्यूटी थी. इनमें रामनिवास सिंह पहले ही रिटायर हो गये. इसके बाद दूसरे कर्मी अशोक कुमार के भरोसे एक्स-रे केंद्र चल रहा था. लेकिन वह भी 31 मई को सेवानिवृत हो गये. इसके बाद से कोई नया एक्स-रे तकनीशियन,
नहीं आया, जिसके कारण सदर अस्पताल के एक्स-रे केंद्र में ताला लटक रहा है. आम लोग को अधिक खर्च कर अपना एक्स रे कराना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि गढ़वा के सदर अस्पताल में स्थापित एक्स-रे केंद्र में 60 रुपये तक में एक्सरे होता है, लेकिन यहीं एक्सरे के लिए प्राइवेट में मरीजों को 300से 400 तक भी चुकाने पड़ रहे हैं .
गढ़वा थाना क्षेत्र के बघौता गांव के मोहम्मद रेहान अंसारी मोटरसाइकिल टक्कर में घायल हो गये .इसके बाद गढ़वा सदर अस्पताल में अपना इलाज करने के लिए मंगलवार को सदर अस्पताल आये, त़ो एक्स-रे के लिए बाहर जाना पड़ा. कहते हैं टेक्नीशियन के अभाव में एक्स-रे नहीं हो रहा हैं. इसे क्या कहा जाये. स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली का इससे बड़ा उदाहरण और क्या होगा.
सड़क दुर्घटना में 12 लोग हो रहे हैं गंभीरगढ़वा में सड़क दुघर्टना के मामले भी बढ़े हैं. चालू वर्ष के पहले तिमाही की परिवहन विभाग ने जो रिपोर्ट तैयार की है, उस पर यदि गौर किया जाये तो हर माह औसतन 12 लोग सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होते हैं. जो रिपोर्ट है, उसके मुताबिक जनवरी 2025 से मार्च तक तीन महीनों में कुल 47 सड़क दुर्घटनाएं हुई है. इनमें 28 लोगों की मौत हो गयी व 35 लोग घायल हुए हैं.सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल एक्स रे की जरूरत होती पर सदर अस्पताल में यह व्यवस्था ठप है. विभाग स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के दावे का ढिंढोरा कितनी भी ताम झाम के साथ क्यों न पीटे, पर ऐसे मामले यह बताने के लिए पर्याप्त है कि विभाग व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर कितना गंभीर है.
डिजिटल एक्स-रे मशीन लगा है एक्स-रे तकनीशियन की कमी के कारण केंद्र में काम नहीं हो पा रहा हैं. इसे लेकर एक्स रे केंद्र का संचालन करने वाले कंपनी से बात की गयी है. जल्द ही यह समस्या दूर हो जायेगी.डॉ अशोक कुमार
सिविल सर्जनगढ़वा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

