18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण : बीडीओ

डंडई प्रखंड कार्यालय सभागार कक्ष में गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायत दिवस का आयोजन किया गया.

डंडई में पंचायती राज दिवस मनाया गया डंडई. डंडई प्रखंड कार्यालय सभागार कक्ष में गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायत दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रमुख कांति देवी, उप प्रमुख अंजली देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल करमाली,जेएसएलपीएस के बीपीएम सुनील कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष तेजबहादुर सिंह, बीपीआरओ विकास कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल करमाली ने जन प्रतिनिधियों को पंचायती राज व्यवस्था के लागू होने के मूल उद्देश्य को बताया. बीडीओ ने कहा कि पंचायत राज अंतर्गत सभी कर्मी और जनप्रतिनिधि मिलकर ग्रामीण संरचना को विकसित कर एक स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण का निर्माण करें, इससे ग्रामीणों का समग्र विकास हो सके. बीडीओ ने पंचायत राज का महत्व और उसकी भूमिका, महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. संविधान के 73वें संशोधन के बाद महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण मिला है, जिससे उन्हें राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर सशक्त होने का मौका मिला है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को अपने दायित्व के प्रति खरा उतरने का सुझाव दिया. इस मौके पर प्रखंड समन्वयक पंचायती राज से अमित द्विवेदी, डीईओ पल्लवी कुमारी, सोनेहरा पंचायत समिति सदस्य लालमुनी गुप्ता, पूर्व जे एम एम प्रखंड अध्यक्ष राजेश मेहता, रीना एक्का, लव चौधरी, अर्जुन कुमार, छोटू कुमार प्रखंड स्तरीय जनप्रतिनिधि प्रखंड स्तरीय कर्मी विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं कई ग्रामीण जनता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel