भंडरिया. भंडरिया थाना क्षेत्र के टेनटांड व नौका गांव में सरहुल पूजा धूमधाम से मनायी गयी. नौका परभन स्थान पर मेले का आयोजन किया गया़. इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. सरना पूजा को लेकर सुबह से ही सैकड़ों महिला-पुरुष कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे. देर शाम तक लोग वहां जमे रहे. पूजा स्थल पर आने से पूर्व 500 से अधिक महिलाएं बैगा व गऊंवा के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ कलश लेकर डाड़ीकुआं से पवित्र जल उठाकर कलश यात्रा में शामिल हुईं. परभन मंदिर में पहुंच कर पूजा के बाद दर्जनों गांव के बैगा, प्रधान, गऊँवा एवं देवार को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. मौके पर अतिथियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया़. मुख्य अतिथि डालटेनगंज, चैनपुर, भंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने कहा कि यह भूमि वीरों की जन्मस्थली रही है़. प्रकृति ने हम सबको जो भी दिया है, वनवासी समाज उस जल, जंगल और जमीन की रक्षा में मजबूती से जुटा है़. उन्होंने कहा कि भंडरिया प्रकृति की गोद में बसा है़ वनवासी समाज जल, जंगल और जमीन बचाने का कार्य करता रहा है़. इसी समाज की देन है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रकृति से जुड़े रहने का सुखद एहसास होता है़. जिला परिषद सदस्य हिरवंती देवी ने कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ाने में इस पर्व की भूमिका महत्वपूर्ण है. वहीं प्रमुख रुकमनी कुमारी ने सरना पर्व की बधाई देते हुए लोगों से एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ निभाने की अपील की़. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में वनवासियों का महत्वपूर्ण योगदान है. प्रकृति की रक्षा के लिए वनवासी समाज का हमेशा से योगदान रहा है़. इधर मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भंडरिया पुलिस मुस्तैद रही. इसके साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम मौजूद रही. मौके पर उपस्थित लोग : इस अवसर पर भाजपा के गढ़वा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, भाजपा नेता ओमप्रकाश केशरी, रूप निरंजन सिन्हा, बिरझू सिंह, विजय केशरी, भूषण सिंह, आदि उपस्थित थे़. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ब्रहमदेव सिंह ने किया़. सरहुल पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष विनय सिंह खरवार, कोषाध्यक्ष गंगा सिंह, संरक्षक अशोक कुमार गुप्ता, आनंदी सिंह, कुंवर सिंह व मंटू सिंह उपस्थित थे़.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है