प्रतिनिधि, गढ़वाउमेश सिंह एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल, बेलचंपा में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें स्कूल के निदेशक अमित कुमार सिंह, शिक्षकगण तथा अभिभावकों ने सहभागिता की. बैठक में केजी से 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अवसर पर विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, उपस्थिति, अनुशासन, व्यवहार आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई. मौके पर निदेशक अमित कुमार सिंह ने कहा कि केवल विद्यालय ही नहीं, घर का वातावरण भी बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों के साथ संवाद बढ़ाएँ, उन्हें समय दें, और डिजिटल उपकरणों से दूरी बनाकर उन्हें अध्ययन के प्रति प्रेरित करें. आने वाले समय में विद्यालय में नवाचारात्मक गतिविधियां, वैयक्तिक मार्गदर्शन सत्र, तथा साप्ताहिक मूल्यांकन के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में नए कदम उठाये जायेंगे.
निर्धारित तिथि तक ई-केवाइसी नहीं करने पर 13 डीलरों से स्पष्टीकरण
डंडई. प्रखंड के समस्त जन वितरण प्रणाली दुकान के डीलरों द्वारा 30 जून तक विभाग के निर्देशानुसार लाभुकों का ईकेवाइसी का कार्य पूरा किया जाना था. लेकिन प्रखंड के 13 डीलरों के द्वारा सत प्रतिशत ई-केवाइसी निर्धारित तिथि के अंदर नहीं किया जा सका. जिसको लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी का कार्यालय गढ़वा जिला आपूर्ति शाखा द्वारा डंडई प्रखंड के 13 डीलर बादल महिला समूह,भारत महिला स्वयं सहायता समूह,गंगा महिला समूह,महाजुद्दीन अंसारी,नारायण राम, प्रशांत प्रसाद, रजवंती देवी, रामगुलाम शाह,रानी महिला विकास समिति,सवेरा महिला समूह, सावित्री महिला बचत समिति,सोना महिला समूह तथा सूर्यवंशी महिला समूह से सत् प्रतिशत इ केवाइसी नहीं करने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

