गढ़वा. मुहर्रम के अवसर पर निकाले गये जुलूस में सुन्नते इस्लामिया कमेटी ऑफ इराकी मोहल्ला की ताजिया लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा. इस संबंध में कमेटी के लोगों ने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रत्येक वर्ष कमेटी भव्य व आकर्षक ताजिया बनाता है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष केरल की मस्जिद का प्रारूप ताजिया के रूप में तैयार किया गया है. ताजिया का निर्माण मोहल्ला के छोटे छोटे बच्चों ने किया था. कहा कि ताजिया निर्माण में थर्माकोल व बुरादा,पीबीसी बोर्ड, लैस, पीबीसी पाइप सहित अन्य सामग्री से किया गया है.ताजिया निर्माण में एक लाख रुपया खर्च किया गया है. कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि कमेटी के ताजिया को कई बार प्रथम पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि ताजिया की ऊंचाई इस वर्ष सरकार की गाइडलाइन के अनुसार रखा गया था. उन्होंने कहा कि इस मोहल्ला में ताजिया निर्माण की शुरुआत स्वर्गीय पीना मियां ने किया था. इसके बाद हाजी मोहम्मद जहांगीर खां व फारूक रजा ने इस परंपरा को कायम रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

