11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइपास के निर्माण से सुगम होगा यातायात, जाम व हादसों से मिलेगी मुक्ति

भारी वाहनों का दबाव होगा कम, बाजार क्षेत्र में बढ़ेगी व्यापारिक गतिविधियां

भारी वाहनों का दबाव होगा कम, बाजार क्षेत्र में बढ़ेगी व्यापारिक गतिविधियां दिनेश गुप्ता,रमना राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा रमना क्षेत्र में बनायी जा रही बाइपास सड़क के पूर्ण होने के बाद नगर की यातायात व्यवस्था में बड़ा और सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. बाइपास सड़क के चालू होते ही रमना बस स्टैंड, बाजार क्षेत्र और मुख्य सड़कों पर भारी वाहनों का आवागमन काफी हद तक कम हो जायेगा. इससे वर्षों से चली आ रही जाम और सड़क दुर्घटनाओं की गंभीर समस्या से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.वर्तमान में ट्रक, बस और अन्य भारी वाहनों के कारण रमना बस स्टैंड और बाजार क्षेत्र में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे न केवल आम नागरिक, बल्कि स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी काफी परेशान रहते हैं. कई बार भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही के चलते सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, जिसमें जान-माल की क्षति हुई है. बाइपास बनने के बाद भारी वाहन सीधे बाहर से निकल जायेंगे, जिससे शहर के भीतर केवल स्थानीय और हल्के वाहनों का ही संचालन होगा. बाइपास चालू होने से न सिर्फ यातायात सुगम होगा, बल्कि बाजार क्षेत्र में ग्राहकों की पहुंच आसान होगी. जाम की समस्या खत्म होने से लोग बिना किसी बाधा के बाजार पहुंच सकेंगे, जिससे स्थानीय व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. व्यापारियों का मानना है कि सुगम यातायात से बिक्री में वृद्धि होगी और व्यवसाय को नई गति मिलेगी.स्थानीय नागरिकों ने बाईपास सड़क के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है, ताकि रमना-बंशीधर नगर मुख्य सड़क को जाम और दुर्घटनाओं से मुक्ति मिल सके. प्रमुख लाभ जो मिलेगा सुरक्षित सड़कें: पैदल यात्रियों, साइकिल सवारों और दोपहिया चालकों के लिए सड़कें सुरक्षित होंगी. समय की बचत: बस स्टैंड क्षेत्र में अव्यवस्था समाप्त होगी और यात्रियों के समय की बचत होगी. विकास को रफ्तार: बाइपास सड़क रमना के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel