कांडी. कांडी थाना क्षेत्र के खरौंधा पंचायत के जयनगरा गांव के सामने कोयल नदी से पुलिस ने मंगलवार को एक शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये गढ़वा भेज दिया है. शव की शिनाख्त पलामू जिला के चैनपुर थाना के अयोध्या कोल्हुआ चेडाबार निवासी रामसेवक राम के 51 वर्षीय पुत्र मोहन राम के रूप में की गयी है. जयनगरा गांव के ग्रामीणों ने शव को कोयल नदी में देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर एएसआई आशीर्वाद महतो ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. सोशल मीडिया के माध्यम से घर व गांव वाले को पता चला तो वे लोग पुलिस से संपर्क कर सूचना दी. मृतक मोहन राम के पड़ोसी विकास कुमार ने बताया कि मोहन जेपीएस पानी प्लांट में काम करता था. घटना शनिवार के दिन तीन बजे तक उसे देखा गया था. प्लांट के बगल में ही कोयल नदी है, वह अपने दो और साथियों के साथ कोयल नदी में बहता हुआ लकड़ी चुनने उतरा था लेकिन उसके दो साथी बाहर निकल आये लेकिन मोहन बाढ़ के तेज धारा में बह गया. आसपास खोजबीन की गया, लेकिन कुछ पता नही चला. मृतक की पत्नी व तीन लड़के मनीष,कमेश व चर्खु घर से बाहर काम करते हैं जो घटना की सूचना मिलने के बाद वापस घर आने के लिए चल दिये हैं. घटना की सूचना पाकर जिप पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार,राणाडीह पंचायत मुखिया ललित बैठा,खरौंधा पंचायत उप मुखिया रवि कुमार मेहता भी पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

