रमना. रमना थाना क्षेत्र के चुंदी गांव निवासी स्व मुखलाल साह के 25 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार का शव गांव के एक कूप से मिलने के बाद सनसनी फैल गयी है. दो दिन पूर्व 23 जून को मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मृतक विकेश कुमार का शव सुबह में स्थानीय ग्रामीणों के देखने के बाद घर वालों को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद यह खबर पूरे आग की तरह फैल गयी. इसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस ने मृतक को अपने कब्जे में लेते हुये अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. मृतक की मां रीना कुंवर पति मुखलाल साह ने अपने बेटे विकेश कुमार के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जांच कर कर्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कैलान गांव निवासी अनिल साह की पुत्री पूजा कुमारी के साथ उसकी एक वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी. पूजा अक्सर उससे तथा अपने पति विकेश के साथ लड़ाई झगड़ा करती रहती थी. इसको लेकर कई बार पंचायती भी हुआ था, लेकिन पूजा में कोई सुधार नहीं हुआ, बल्कि वह अंजान व्यक्ति के साथ लगातार बात करती थी, रोकने पर लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो जाती थी. रीना कुंवर ने आशंका जताया कि उसके बेटे विकेश कुमार के साले अनिल साह,रंजन कुमार,सास दुर्गा देवी व विशुनपुरा निवासी संजय साह,अमित साह पिता चूतुर साह ने मिली भगत से उसके बेटे को जान से मारकर कुआं में फेंक दिया है. उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

