रमना. थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.इस अवसर पर अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास पांडे ने कहा कि मोहर्रम इस्लाम धर्म का एक महान पर्व है, जिसे हम सभी को मिलजुल कर मनाने की जरूरत है. कहा कि प्रखंड के सभी लाइसेंसी तथा गैर लाइसेंसी कमेटी अविलंब अपना आवेदन जमा कर दें. ताकि जल्द ही सभी कमेटी को जांच पड़ताल कर लाइसेंस को रिनवल किया जा सके.उन्होंने डीजे साउंड नहीं बजाने की बात कही.कहा कि मोबाइल मीडिया के अफवाहों से सावधान रहने की जरूरत है.कहा कि जुलूस अपने निर्धारित समय के साथ निकलेगा. प्रमुख करुणा सोनी ने कहा की आपसी सौहार्द के साथ पर्व को मनाने की जरूरत है, ताकि शांति का माहौल बना रहे. वहीं 20 सूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी ने कहा कि यहां प्रत्येक त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाता है.हमें इसी परंपरा को कायम रखना है.थाना प्रभारी आकाश कुमार ने कहा की आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

