गढ़वा. संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय इकाई की ओर से चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुल सचिव को दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए महासंघ के अध्यक्ष विवेकानंद उपाध्याय ने बताया कि 17 जून को विश्वविद्यालय को संबोधित आवेदन पत्र के माध्यम से यह आग्रह किया गया था कि झारखंड सरकार द्वारा मार्च 2025 में स्वीकृत एवं निर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 की अनुदान राशि को स्थायी संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के मानदेय भुगतान हेतु 24 जून तक संबंधित महाविद्यालयों को हस्तांतरित किया जाये. इसको लेकर कुलसचिव की ओर से आश्वासन भी दिया गया था कि एक सप्ताह के अंदर संबंधित महाविद्यालयों को राशि हस्तांतरित कर दी जायेगी. लेकिन निर्धारित समय-सीमा पूर्ण हो जाने के पश्चात भी अनुदान राशि हस्तांतरित नहीं की गयी. इससे स्थायी संबद्ध महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में तीव्र असंतोष व्याप्त है. इस वजह से विवश होकर एक चरणबद्ध शांतिपूर्ण आंदोलन की रूपरेखा बनायी गयी है. उन्होंने बताया कि इस आंदोलन के तहत 25 जून को सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे. जबकि 26 जून को प्रत्येक महाविद्यालय के प्रतिनिधि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक को ज्ञापन सौंपेंगे. जबकि 28 जून को सभी महाविद्यालयों के प्रतिनिधि विश्वविद्यालय मुख्यालय, मेदिनीनगर में एकत्र होकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान कुलसचिव को सामूहिक ज्ञापन सौंपा जायेगा. इसके बावजूद यदि अनुदान राशि का हस्तांतरण नहीं नहीं होता है, तो एक जुलाई को महासंघ का प्रतिनिधिमंडल राज्य के शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री व शिक्षा सचिव से भेंट कर ज्ञापन सौंपेगा. जबकि आठ जुलाई से विश्वविद्यालय मुख्यालय के समक्ष अनशन शुरू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

