11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्जन डॉ आरके तरुण की पत्नी ने की आत्महत्या

गढ़वा सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आरके तरुण की पत्नी सुषमा देवी 24 वर्ष ने बुधवार को अपने सदर अस्पताल परिषद स्थित सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.

गढ़वा. गढ़वा सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आरके तरुण की पत्नी सुषमा देवी 24 वर्ष ने बुधवार को अपने सदर अस्पताल परिषद स्थित सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना के संबंध में बताया गया कि डॉ. तरुण ओपीडी में मरीज देख रहे थे. इसी दौरान उनके आवास पर सुषमा के माता-पिता भी आए हुए थे. वह अपने घर जाने के लिए तैयार थे. इसके बाद सुषमा देवी ने अपने माता-पिता को खाना खिलाकर उसे भेज दिया. इसके बाद सुषमा देवी ने अपने सरकारी आवास के पंखे में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा लिया.ड्यूटी समाप्त होने पर डॉ. तरुण अपने आवास लौटे, तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था. कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब भीतर से कोई आवाज नहीं मिली, तो उन्होंने पहले सिविल सर्जन को इसकी सूचना दी. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी गढ़वा पुलिस को दी. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना खबर पहुंचकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन नहीं खोलने पर पुलिस के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद दरवाजा को तोड़ दिया. इसके बाद उसमें देखा कि डॉ. तरुण की पत्नी पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर लटक रही थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद डॉ नंद किशोर रजक, डॉक्टर पीयूष प्रशांत, डॉ टी पीयूष, डॉ रितांशु सहित कई चिकित्सक के साथ-साथ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष केशरी दौलत सोनी सहित अन्य लोग वहां पहुंचकर घटना की जानकारी ली. सुषमा देवी की आत्महत्या करने का घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से जांच कर रही है. वहीं अस्पताल कर्मियों व परिजनों में शोक का माहौल है. डॉ. राकेश तरुण सदर अस्पताल के कुशल सर्जन हैं, इस घटना से उनके परिवार के लोग काफी गहरा सदमा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel