11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहम्मदगंज स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव मंजूर

मोहम्मदगंज स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव मंजूर

प्रतिनिधि, गढ़वा पलामू संसदीय क्षेत्र के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. सांसद विष्णु दयाल राम के वर्षों के निरंतर प्रयासों के बाद रांची–नयी दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12877/12878) का मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित हो गया है. रेल मंत्रालय ने इसके लिए आधिकारिक स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिससे क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गयी है. इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि गरीब रथ एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लाखों यात्रियों के लिए जीवन-रेखा साबित हो रही है. मोहम्मदगंज स्टेशन पर ठहराव होने से पलामू जिले के मोहम्मदगंज और हैदरनगर प्रखंड के अलावा गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड तथा बिहार सीमा से सटे दर्जनों गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. इससे छात्रों, व्यापारियों, मरीजों एवं दिल्ली आने-जाने वाले आम यात्रियों का सफर अधिक सुगम, सुलभ और किफायती हो जायेगा. सांसद ने बताया कि इस मांग को लेकर उन्होंने लोकसभा में नियम 377 एवं शून्यकाल के दौरान कई बार आवाज उठायी थी. इसके साथ ही मंडल एवं जोनल स्तर की बैठकों में भी इस विषय को प्रमुखता से रखा गया था. उन्होंने व्यक्तिगत रूप से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इस संबंध में अभ्यावेदन भी सौंपा था. सांसद ने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है. सांसद कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार, मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर शीघ्र ही एक विधिवत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें सांसद द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन ठहराव का औपचारिक शुभारंभ किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel