गढ़वा. प्रखंड के झलुवा गांव के बाकरगंज टोला स्थित एबी मॉडल स्कूल के प्रांगण में विद्यालय का द्वितीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सैयद फैसल अहमद के नेतृत्व में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक एनुल बीबी व निदेशक बाकर अली ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक बाकर अली ने कहा कि खेल केवल शारीरिक गतिविधि नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने का सशक्त माध्यम है. प्रतियोगित में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या रेणु कुमारी, शिक्षक फैसल अहमद, गुलाम गौस, मनीष शर्मा, एकता कुमारी, विभा कुमारी, सुगंधा बाला, संगीता यादव, संगीता विश्वकर्मा, पूर्णिमा तिर्की, सुलेखा पांडे, रूपा कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

