भवनाथपुर. स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में आत्मा के तत्वावधान में मंगलवार को किसान मेला सह फसल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें भवनाथपुर, केतार और खरौंधी प्रखंड के किसान शामिल हुए. प्रदर्शनी की शुरूआत बीडीओ नंदजी राम, आत्मा के उप परियोजना निदेशक योगेंद्र कुमार सिंह, भवनाथपुर मुखिया बेबी देवी और बीटीएम राकेश कुमार रजक ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस अवसर पर बीडीओ नंदजी राम ने कहा कि मेला का आयोजन किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया है. जिन किसान ने अपने खेतों की उपज को प्रर्दशनी में लाया है, उनसे अन्य किसानों को प्रेरणा लेकर उनसे भी अच्छा उत्पादन करने की जरूरत है. पंप की पाइप पर कपड़ा सूख रहा था : बीडीओ ने कहा कि सरकार समय-समय पर किसानों को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए संसाधन उपलब्ध कराती है. लेकिन कुछ लोग उसका दुरुपयोग करते हैं. एक गांव में किसान को जो पंप सेट मिला था, उसके घर जाकर देखा, तो पंप की पाइप पर कपड़ा सुखाया जा रहा था. यह सरकारी सहयोग का दुरुपयोग है. किसान मेला सह प्रदर्शनी में भवनाथपुर, खरौंधी व केतार प्रखंड के 130 किसानों ने अपना कृषि उत्पाद लाया था. इसमें लौकी, बैंगन, कोहड़ा, टमाटर, हरी मिर्च, मूली, गेहूं, चना, अरहर, पपीता, नींबू, बेल, सौंफ, तेजपत्ता व बीट सहित अन्य फसल शामिल थे. विभिन्न उत्पादों के लिए मिला पुरस्कार : विभिन्न प्रखंड के 25 किसानों को उनके बेहतर कृषि उत्पाद के लिए पुरस्कृत किया गया. जबकि भवनाथपुर प्रखंड के बनसानी पंचायत के कमला देवी व अनुप ठाकुर को पंप सेट प्रदान किया गया. अन्य किसानों को प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में हसुआ दिया गया. इसी तरह से खरौंधी प्रखंड की सृष्टि कुमारी को बीट के लिए तथा केतार प्रखंड के विवेक कुमार गुप्ता को सौंफ के लिए पुरस्कृत किया गया. वहीं भवनाथपुर से 23 किसानों ने बेहतर फसल उत्पादन में बाजी मारी. इनमें पंडरिया पंचायत के धनी मंडरा निवासी सह किसान मित्र सुनील पासवान को स्ट्रॉबेरी, अरसली दक्षिणी के अतिश कुमार को बेल, सुरेश साह को नींबू, युगेशवर भगत पंडरिया को बीट, संदेश राउत बुका निवासी को पपीता, प्रमोद राम मकरी निवासी को टमाटर व मिर्च, संजय कुमार गुप्ता अरसली उत्तरी को गेहूं तथा अनूप कुमार सरैया को बेहतर तेजपत्ता उत्पादन के लिए पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर सुनील पासवान, अनुज कुमार पाठक, पंचम शाह, सुनील कुमार रावत, प्रेम यादव, राजेंद्र यादव, भानु गुप्ता व किसान मित्र के अलावा सभी पंचायतों के किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है