श्री बंशीधर नगर. राजकीय महोत्सव श्री बंशीधर महोत्सव को लेकर प्रशासन पूरे जोर-शोर से तैयारी कर रहा है. विदित हो कि श्री बंशीधर नगर में होने वाले इस आयोजन का जुड़ाव श्री बंशीधर मंदिर से है. इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की साढ़े चार फीट ऊंची और 32 मन (1280 किलो) वजनी शुद्ध सोने की प्रतिमा स्थापित है. झारखंड, छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश के संगम स्थल पर श्री बंशीधर मंदिर बांकी नदी के किनारे अवस्थित है. श्रीकृष्ण की यह प्रतिमा जमीन में करीब पांच फीट गड़े शेषनाग के फन पर निर्मित 24 पंखुड़ियों वाले विशाल कमल पुष्प पर विराजमान है. यह आदमकद प्रतिमा करीब साढ़े चार फीट की है. यह मंदिर स्थानीय लोगों के लिए शुरूआती दौर से ही आस्था का केंद्र रहा है. जन्माष्टमी के अवसर पर श्री बंशीधर मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव वृंदावन की तर्ज पर बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. वर्ष 2017 में हुई थी महोत्सव की शुरूआत वर्ष 2017 में स्थानीय सांसद विष्णु दयाल राम के प्रयास से 26 और 27 मार्च को पहली बार श्री बंशीधर महोत्सव का आयोजन किया गया था. उस वक्त राज्य में भाजपा की सरकार थी तथा रघुवर दास मुख्यमंत्री थे. इसके बाद 2018 में 26 और 27 नवंबर को दूसरी बार श्री बंशीधर महोत्सव का आयोजन किया गया. उसी समय रघुवर सरकार ने बंशीधर महोत्सव को राजकीय महोत्सव घोषित करने का फैसला लिया. इस दौरान नगर ऊंटारी के लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष यह मांग रखी कि नगर ऊंटारी का नाम बदलकर श्री बंशीधर नगर कर दिया जाये और तबसे नगर ऊंटारी को श्रीबंशीधर नगर से जाना जाने लगा. इसके बाद एक अंतराल के बाद यह बंशीधर महोत्सव का आयोजन किया गया है. श्री बंशीधर महोत्सव गौरव की बात : विकास कुमार स्थानीय निवासी विकास कुमार ने कहा कि बंशीधर महोत्सव का आयोजन होना इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. महोत्सव के आयोजन से मंदिर को ख्याति प्राप्त होगी. देश स्तर पर लोग श्री बंशीधर नगर को जान सकेंगे. वहीं क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. क्षेत्र का विकास होगा : अजीत कुमार अजीत कुमार ने कहा कि इस बार श्री बंशीधर महोत्सव के आयोजन से श्री बंशीधर नगर सहित पूरे क्षेत्र का विकास होगा. श्री बंशीधर मंदिर हमारे क्षेत्र सहित पूरे राज्य एवं देश भर में प्रसिद्ध है. भगवान श्री राधा कृष्णा की सोने की मूर्ति के दिव्य दर्शन के लिए श्री बंशीधर नगर मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. मंत्री व कल्पना सोरेन भी होंगे शामिल दो दिवसीय श्री बंशीधर महोत्सव का उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. वह यहां दोपहर करीब एक बजे पहुंचेंगे. उनके साथ पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार भी होंगे. इसके अलावे गांडेय से विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. वहीं पलाम सांसद बीडी राम, डालटेनगंज के विधायक आलोक कुमार चौरसिया, गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव व विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह भी इस कार्यक्रम में मंच पर मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री यहां पहुंचने के बाद श्री बंशीधर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद अपराह्न करीब 1.30 बजे कार्यक्रम का उदघाटन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है