11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीरूद्र महायज्ञ से क्षेत्र में आयेगी सुख व शांति : राकेश पाल

श्रीरूद्र महायज्ञ से क्षेत्र में आयेगी सुख व शांति : राकेश पाल

गढ़वा. गढ़वा शहर से सटे बंडा बाबा पहाड़ी की तलहटी पर स्थित नीलकंठ महादेव परिसर में आठ मार्च से होनेवाले विराट श्रीरुद्र महायज्ञ को लेकर बुधवार को यज्ञाधीश महाराज के कुटिया प्रवेश सह नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल देखने को मिला. शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इससे नगर का वातावरण पूरी तरह धार्मिक रंग में रंग गया. नगर भ्रमण सह शोभायात्रा की शुरुआत शहर के चिनिया रोड नहर चौक से की गयी. जहां से शोभायात्रा चिनिया मोड़, रंका मोड़, मझिआंव मोड़ होते हुए जोबरईया स्थित यज्ञ स्थल तक पहुंची. इसके पश्चात यज्ञस्थल जोबरईया स्थित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले विराट श्री रुद्र महायज्ञ के यज्ञाधीश श्री श्री आचार्य आशीष वैद्य जी महाराज का कुटिया प्रवेश कराया गया. आयोजन समिति के प्रधान राकेश पाल ने कहा कि महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ हवन, रुद्राभिषेक, प्रवचन और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. इससे क्षेत्र में सुख व शांति आयेगी. नगर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन एवं स्वयंसेवकों की अहम भूमिका रही. मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए जलपान और स्वागत की व्यवस्था की गयी थी. महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होकर कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel