गढ़वा. उपायुक्त शेखर जमुआर ने श्रीबंशीधर महोत्सव को लेकर जिला गोपनीय शाखा गढ़वा (कल्याणपुर स्थित उपायुक्त आवास) में जिला स्तर पर गठित समिति के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ महोत्सव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. इसमें समिति के सदस्यों ने अपने-अपने दायित्वों से संबंधित अद्यतन तैयारी/प्रतिवेदन के साथ भाग लिया. कहा गया कि श्री बंशीधर महोत्सव का आयोजन श्री बंशीधर नगर स्थित गोसाईंबाग मैदान में 19 एवं 20 मार्च को किया जाना है. इसे लेकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूर्व में दिये गये निदेशों के अनुपालन के लिए संबंधित पदाधिकारियों से अद्यतन स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निदेश दिये गये. श्री बंशीधर महोत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर श्री बंशीधर नगर समेत गढ़वा शहर एवं जिले के अन्य जगह पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने, साज-सज्जा कराने, लाइटिंग, डेकोरेशन, महोत्सव के वृहद प्रचार-प्रसार करने, सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने, हेलीपैड निर्माण, अथितियों के लिए रहने की व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करना, भोजन/अल्पाहार, पेयजल, शौचालय, इनविटेशन समेत गोसाईं बाग मैदान में महोत्सव की तैयारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. इस राजकीय महोत्सव के सफल संचालन के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ आवश्यक तैयारी पर विचार विमर्श करते हुए कार्यक्रम के संचालन, स्टेज निर्माण, साज-सज्जा, अतिथि स्वागत/सत्कार, कलाकारों के चयन, सीटिंग अरेंजमेंट, अल्पाहार, सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग, डेकोरेशन, हेलीपैड निर्माण, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल निर्माण, यातायात रूट निर्धारण, पार्किंग व एंट्री पास आदि से संबंधित विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. जन प्रतिनिधियों सहित अन्य को आमंत्रण देने का निर्देश : श्री बंसीधर महोत्सव में शामिल होने के लिए सांसद, सभी विधायकों, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य, पदाधिकारी, आसपास के जिले के पदाधिकारियों, पॉलिटिकल पार्टी के अध्यक्ष व सचिव को आमंत्रण देने का निर्देश दिया गया. श्री बंशीधर महोत्सव में बाहरी कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी प्रस्तुति देने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन पर स्वागत के लिए जेएसएलपीएस की स्वागत टीम होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है