गढ़वा. जिले में संगठन को मजबूती देने और सदस्यता अभियान की समीक्षा करने के उद्देश्य से झामुमो जिला संयोजक मंडली की बैठक मंगलवार को कल्याणपुर स्थित पूर्व मंत्री के आवास पर हुई. बैठक में पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव व ताहिर अंसारी समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी. संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए बैठक में जिला कमेेटी के विभिन्न पदों पर नये पदाधिकारियों के नाम का प्रस्ताव रखा गया. इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. नये पदाधिकारियों के नाम : इसमें जिला अध्यक्ष शंभु राम, सचिव मो. शरीफ अंसारी, कोषाध्यक्ष चंदन जायसवाल व उपाध्यक्ष श्रवण सिंह खरवार को बनाया गया. बैठक में मौजूद सभी वरिष्ठ सदस्यों और संयोजकों ने इन प्रस्तावों को एकमत से स्वीकार किया. अब इन नामों को अनुमोदन के लिए केंद्रीय कार्यालय भेजा जायेगा. केंद्रीय अध्यक्ष इन्हें मनोनयन संबंधी चिट्ठी देंगे. संगठन की मजबूती पर जोर : बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि संगठन को और अधिक मजबूत और सक्रिय बनाया जाये. सभी नेताओं ने आपसी एकता बनाये रखने और संगठन के विस्तार के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया. उपस्थित लोग : बैठक में संयोजक प्रमुख तनवीर आलम खां, धीरज दुबे, मनोज ठाकुर, जवाहर पासवान, मेदिनी खान, परेश तिवारी, नसीम अख़्तर, राजकिशोर यादव, रेखा चौबे, दीपमाला व धर्मराज पासवान सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है