कांडी. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में रविवार को चंद्रयान फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन-2 को समापन हुआ. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सेतो घटहुआं और मझिगावां के बीच खेला गया. रोमांचक फाइनल में सेतो घटहुआं ने मझिगावां को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी विकास दुबे, थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम, पूर्व प्रमुख पिंकू पांडेय व जिप सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट से मैच का फैसला हुआ. विजेता टीम सेतो घटहुआं को 15 हजार रुपये व ट्रॉफी और उपविजेता मझिगावां को सात हजार रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. मझिगावां के गोलकीपर अभिषेक को ””मैन ऑफ द मैच”” और सेतो घटहुआं के गोलकीपर गोलू को ””मैन ऑफ द टूर्नामेंट”” का पुरस्कार मिला. मुख्य अतिथि विकास दुबे ने कहा कि खेल से सामाजिक समरसता बढ़ती है. मौके पर बीडीसी प्रतिनिधि अनूप राम, उप मुखिया दिलीप कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, रेफरी शक्ति सिंह, कमेटी अध्यक्ष धर्मसिंधु शर्मा, सचिव उपेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

