विशुनपुरा. थाना क्षेत्र के लिए मंगलवार की घटना दिल दहला देने वाला हैं .महिला रेखा देवी का शव जिस हालात में था ,उसे देखकर लोग में काफी आक्रोश था .लोगों का कहना था कि यह तो क्रूरता की पराकाष्ठा हैं. रेखा की उम्र 34 साल थी.पति राकेश चंद्रवंशी ने कहा किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं हैं ,उसने सपने में भी नहीं सोचा था उसके साथ ऐसी घटना घट जायेगी .रेखा और राकेश के तीन संतान हैं.बड़ी बेटी गुंजा कुमारी की उम्र 13 साल हैं .दूसरा दुर्गेश पांच साल और तीसरा आयुष चार साल का हैं .मां के नहीं रहने के बाद इन बच्चों का परवरिश कैसै होगा. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.पुलिस का कहना हैं कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. जल्द हीं घटना में शामिल लोग पकड़े जायेंगे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

