प्रतिनिधि, विशुनपुरा जय हनुमान संघ क्रिकेट क्लब पिपरीकला के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-6 के फाइनल में 11 रन से जीत दर्ज कर सारो की टीम चैंपियन बनी. फाइनल मुकाबला सारो और अमहर की टीम के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सारो की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में नौ विकेट खोकर 170 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमहर की टीम 159 रन पर सिमट गयी. ही बना सकी, इस प्रकार सारो की टीम ने फाइनल मुकाबला 11 रन से जीतकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. इससे पहले फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक अनंत प्रताप देव व दीपक प्रताप देव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. विजेता टीम को 21 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि खेल से अनुशासन, भाईचारा और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. मौके पर प्रमुख दीपा कुमारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, माणिक सिंह, संजय गुप्ता, चंदन मेहता, समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार, शिव कुमार, राजीव कुमार, पवन कुमार, शुभम कुमार, पिपरीकला के नवनीत सिंह, अंपायर गोलू कुमार व रणजीत कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

