24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरौंधी में हर्बल गुलाल की बिक्री का हुआ शुभारंभ

खरौंधी में हर्बल गुलाल की बिक्री का हुआ शुभारंभ

खरौंधी. पलाश झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी के तहत ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल का शुभारंभ मंगलवार को पंचायत परिसर खरौंधी में किया गया. बीडीओ रवींद्र कुमार ने स्टॉल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं, जो एक सकारात्मक पहल है. उन्होंने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपने उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए सामूहिक प्रयास करें, जिससे उनकी आजीविका सशक्त हो सके. बीपीएम मोनिका, सामुदायिक समन्वयक सुमन लकड़ा, एडमिन सोनू आशीष, जेआरपी सुनीता देवी, सत्यवंती देवी, सीमा कुमारी, रेनू देवी, अनीता देवी, राधिका भारती, देवेंद्र कुमार, विकास कुमार और राजा बाबू समेत अन्य कई लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे. सभी ने महिलाओं द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल की सराहना की और इसे पर्यावरण के अनुकूल एवं स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित बताया. कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि हर्बल गुलाल बनाने से न केवल महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि समाज में प्राकृतिक और सुरक्षित उत्पादों के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किये और बताया कि यह पहल उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बना रही है. बीडीओ रविंद्र कुमार ने आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी, ताकि महिलाओं का यह उद्यम आगे बढ़ सके. उन्होंने अन्य ग्रामीण महिलाओं से भी समूह से जुड़ने और आत्मनिर्भर बनने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें