18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब दुकानों की करें नियमित जांच, गलत करनेवालों पर करें कारवाई : डीसी

उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय परिसर में उत्पाद विभाग द्वारा क्रियान्वित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई

गढ़वा में उत्पाद विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न गढ़वा. उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय परिसर में उत्पाद विभाग द्वारा क्रियान्वित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में विशेष रूप से नई शराब नीति के तहत किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि गढ़वा जिले में कुल 18 श्रेणियों (कैटेगरी) में से छह श्रेणियों के लिये आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. जबकि शेष श्रेणियों के आवेदन प्रक्रिया में हैं. उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को ऑनलाइन माध्यम से टोकन प्रक्रिया संपन्न की जायेगी. उपायुक्त श्री यादव ने जिले में संचालित शराब दुकानों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में शराब दुकानों की नियमित जांच करें और गलत कार्यों में लिप्त दुकानों की पहचान कर उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें. इस मौके पर जिला प्रशासन गढ़वा ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित दर पर ही शराब क्रय करें एवं किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर प्रशासन को तुरंत सूचित करें. बैठक में उपायुक्त श्री यादव के साथ अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी नगर ऊंटरी प्रभाकर मिर्धा, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रुद्र प्रताप, उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel