गढ़वा. आजसू पार्टी ने फर्जी ट्रिपल टेस्ट के विरोध में गुरुवार को भी जनमत संग्रह किया. इसे लेकर चौथे दिन गुरुवार को वार्ड नंबर सात मिस्कार मुहल्ला में जनमत संग्रह अभियान चलाया गया. मौके पर शत प्रतिशत लोगों ने ट्रिपल टेस्ट को फर्जी बताया. इस अवसर पर मौजूद आजसू के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि 2022 के पंचायत चुनाव में हेमंत सोरेन सरकार ने पिछड़े वर्ग के आरक्षण को समाप्त कर पंचायती चुनाव कराया था. इसमें 10 हजार से अधिक पिछड़ा वर्ग के लोग प्रतिनिधि बनने से वंचित रह गये थे. इसके बाद आजसू के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट गये थे. इसी के फलस्वरूप बिना आरक्षण के निकाय चुनाव कराने पर अभी तक रोक लगी है. उच्च न्यायालय ने आदेश दिया है कि राज्य में पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लेकर डोर टू डोर ट्रिपल टेस्ट सर्वे कराया जाये, इसके बाद ही चुनाव कराया जाये. लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार न्यायालय के आदेश को दरकिनार कर गढ़वा जिले के तीनों नगर निकाय क्षेत्रों में फर्जी ट्रिपल टेस्ट कराकर पिछड़े वर्ग के लोगों की एक बार फिर हकमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि होली के बाद 17 मार्च से पुनः जनमत संग्रह कार्यक्रम अन्य वार्ड में संचालित किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है