13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीजो गांव में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध छापेमारी, 500 किलो जावा महुआ नष्ट

भंडरिया थाना क्षेत्र के सीजो में सोमवार को पुलिस ने अवैध देशी महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की

गढ़वा. भंडरिया थाना क्षेत्र के सीजो में सोमवार को पुलिस ने अवैध देशी महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. बताया गया कि पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष छापामारी अभियान में करीब 500 किलो जावा महुआ तथा शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरणों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान अवैध शराब निर्माण स्थल को चिन्हित कर जावा महुआ नष्ट किया गया, वहीं शराब बनाने के बर्तन, ड्रम, हांडी और अन्य सामग्री को भी विनष्ट किया गया. छापेमारी के समय आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. थाना प्रभारी ने अभिजीत गौतम मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

चिनिया में मोटरसाइकिल से गिरकर महिला हुई घायल

चिनिया. थाना क्षेत्र के छतैलिया गांव निवासी रामविचार परहिया के पुत्री 28 वर्षीय मनिता परहिया चिनिया डोल रोड करीवा माटी के पास मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गयी. वहां से घायल मनिता परहिया के आनन फानन मे उठाकर चिनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उपचार करने के लिए एक भी डॉक्टर नहीं थे. एक एएनएम संजु कुमारी एवं पैथोलॉजी के मीरा यादव ने ड्यूटी में उपस्थित थी. एएनएम संजू कुमारी द्वारा देखने के बाद महिला को बेहोशी हालत में होने के बाद डॉक्टर नहीं रहने के कारण बेहतर उपचार के लिए गढ़वा जाने को कहा गया. लेकिन मरीज को ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी उपलब्ध नहीं था. इसके बाद उसे टेंपो से गढ़वा ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel