27.3 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

जनहित शिकायतों का प्राथमिकता पर हो निबटारा

उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने जनहित से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निबटारा हो

गढ़वा. उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने जनहित से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निबटारा हों, इसे सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. जिससे आम लोगों को राहत मिल सके.डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और इसी उद्देश्य से नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. श्री यादव ने मंगलवार को जनता दरबार में लोगों की समस्या सुनी और निराकरण केक्षसंबंधित पदाधिकारीयों को निर्देश दिया. जनता दरबार में जो मामले आये सगमा प्रखंड के घघरी के लालमोहन गुप्ता ने बताया कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार ने उन्हें माह जून एवं जुलाई का राशन उठाव कर गबन कर दिया गया है. बताया कि उक्त दोनों माह में कुछेक लाभुकों को ही राशन वितरित किया गया, शेष का राशन वितरण न करते हुए गबन किया गया है. बताया कि लाभुकों द्वारा राशन के लिए डीलर से संपर्क करने पर दुर्व्यवहार किया जाता है. कई लाभुकों को विगत तीन चार माह से राशन नहीं दिये जाने की भी शिकायत की.उन्होंने जन वितरण प्रणाली दुकानदार से उपरोक्त प्रत्येक माह का राशन दिलाने एवं उचित कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है. पति स्कूल छोड़ करते हैं एलआइसी का काम चिनिया प्रखंड के रानीचेरी निवासी मोहम्मद यासीन उर्दू मध्य विद्यालय रानीचेरी के पारा शिक्षक मोहम्मद इरफान मंसूरी के दबंगई के संबंध में शिकायत किया है.आरोप हैं कि पारा शिक्षक विद्यालय में उपस्थिति बनाकर पठन-पाठन का कार्य छोड़ अपनी एलआइसी अभिकर्ता पत्नी के काम से बीमा करने हेतु विद्यालय से बाहर चले जाते हैं एवं पुन: छुट्टी के समय विद्यालय पहुंचकर उपस्थित बना लेते हैं. उनके द्वारा विद्यालय में कोई भी पठन-पाठन का कार्य नहीं किया जाता है. उन्होंने अनुरोध किया है कि पूर्व में कार्यरत पारा शिक्षक मोहम्मद मोबीन अख्तर को पुनः उक्त विद्यालय में पदस्थापित किया जाये , ताकि पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चल सके कांडी प्रखंड के सोहगाड़ा निवासी कमल किशोर कुमार ने जनता दरबार में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत स्वीकृति मिलने के बावजूद भी लोन का भुगतान अभी तक नहीं किए जाने की शिकायत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel