गढ़वा. उपायुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार कुछ अपरिहार्य कारणों की वजह से इस कार्यक्रम को टालने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में जिला प्रशासन ने आम नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है. साथ ही जनता से अपील की गयी है कि वे इस निर्णय में सहयोग और धैर्य बनाये रखें. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनसुनवाई की अगली तिथि, समय और स्थान की जानकारी जल्द ही विभिन्न माध्यमों से सार्वजनिक कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

