9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथी के आतंक से प्रभावितों ने वन विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

डंडई थाना क्षेत्र के तसरार गांव के धोबी टोला में पिछले एक सप्ताह से लगातार जंगली हाथी उत्पात मचा रहे हैं

हाथी के आतंक से प्रभावितों ने वन विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन फोटो :-प्रर्दशन में शामिल ग्रामीण प्रतिनिधि, डंडई डंडई थाना क्षेत्र के तसरार गांव के धोबी टोला में पिछले एक सप्ताह से लगातार जंगली हाथी उत्पात मचा रहे हैं, ग्रामीण रात में चैन से सो भी नहीं पा रहे हैं. शाम होते ही ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबक जा रहे हैं, हाथियों का झुंड शाम होते ही जंगलों से निकलकर गांवों की ओर प्रवेश करने लगते हैं. उक्त टोले के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर वन विभाग के खिलाफ विरोध जताया किया है. विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण बुधनी देवी, सावित्री देवी, ममता देवी, प्रमिला कुंवर, लखपतिया कुंवर, कमोड़ा कुंवर, बुधनी देवी, यशोदा देवी, फुलमनी देवी, कौशल्या देवी, राधिका देवी, जितेंद्र कुमार रजक, संजय सिंह, राकेश सिंह आदि ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से हम लोग हाथियों के आतंक से काफी परेशान है, और रातभर रतजाग कर रात बिता रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि लगातार क्षेत्र में हाथियों का झुंड रात्रि के समय गांव में आता है और हमारी फसलों को रौंद कर नष्ट कर दे रहा है. साथ ही बताया कि घर को तोड़फोड़ करते हुए विविध प्रकार के सामग्रियों को नुकसान पहुंचा रहा है. लोगों को सबसे ज्यादा जान की खतरा हैं. ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि हम लोग रात में नहीं सोते हैं, घर के अंदर दुबक कर रात गुजारते हैं. जब हाथियों की चिंघाड़ सुनाई देता है तो हमलोग जोर- जोर से टीना बजा बजा कर हाथियों को भागते हैं. साथ ही कहा कि विभाग की ओर से हमलोग को टार्च भी नहीं दिया गया है. एकजुट हुए ग्रामीणों ने वन विभाग के पदाधिकारी से सुरक्षा व्यवस्था देने की मांग करते हुए नष्ट हुई फसलों की मुआवजा की मांग की है. ग्रामीणों ने हाथी भगाने के लिए टॉर्च पटाखा और संबंधित सामग्री उपलब्ध कराने की भी मांग की है. आवंटन प्राप्त होते ही मुआवजा दिया जायेगा: रेंजर मामले में वन विभाग के रेंजर गोपाल चंद्रा ने कहा कि हाथियों के द्वारा जो भी ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाया गया है उसकी क्षतिपूर्ति के लिए आवंटन प्राप्त होते ही मुआवजा दिया जायेगा. साथ ही उन्होंने हाथियों को भगाने के लिए टॉर्च वगैरह भी देने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel