केतार. केतार :लंबे इंतजार के बाद अब केतार प्रखंड क्षेत्र को बड़ी राहत मिलने वाली है. आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जल्द ही लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. विभागीय स्तर पर अस्पताल को पूरी तरह संचालित करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है. अस्पताल संचालन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से आयुष्मान आरोग्य मंदिर केतार की एएनएम बबीता कुमारी, एमपीडब्ल्यू मनोज पाठक एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर बीजडीह को यहां प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके पूर्व ही चिकित्सक डॉ. सूर्यकांत राज और फार्मासिस्ट छोटन प्रजापति की पदस्थापना हो चुकी है. सोमवार को अस्पताल परिसर की साफ-सफाई के बाद बेड, जांच मशीनें, दवाएं एवं आवश्यक कागजात व्यवस्थित कर प्रतिनियुक्त कर्मियों ने कार्यभार संभाल लिया. अब सिर्फ औपचारिक उदघाटन बाकी है, जो एक सप्ताह के भीतर किया पूर्ण किया जा सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल शुरू होने से लगभग 80 हजार आबादी को सरकारी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी और इलाज के लिये दूर-दराज भटकना नहीं पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि यह अस्पताल भवन वर्ष 2019 में बनकर तैयार हो गया था, लेकिन अब तक बंद पड़ा था. इसे प्रभात खबर ने लगातार इस सवाल को प्रमुखता से उठाया . अस्पताल के नहीं होने केतार वासियों की परेशानी की चर्चा की ,जिसके बाद विभाग इस मामले को लेकर एक्टिव मोड़ में आया , जिसके बाद आम जनों की वर्षों पुरानी मांग पूरा होने के करीब नजर आ रहा हैं .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

