10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र सरकार की पहल से पावर प्लांट लगाने की दिशा में हो रही प्रगति: भानु

भवनाथपुर पावर प्लांट पर फिर गरमायी सियासत

भवनाथपुर पावर प्लांट पर फिर गरमायी सियासत प्रतिनिधि, गढ़वा भवनाथपुर में सेल की जमीन पर एनटीपीसी द्वारा पावर प्लांट लगाने की सुगबुगाहट के साथ ही क्षेत्र में सियासी पारा चढ़ गया है. एक तरफ जहां स्थानीय जनता के बीच खुशी की लहर है, वहीं दूसरी ओर श्रेय लेने की राजनीति (क्रेडिट वॉर) भी तेज हो गयी है. ताजा विवाद पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद शुरू हुआ. पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने प्रभात खबर में प्रकाशित रिपोर्ट को साझा करते हुए वर्तमान सरकार और विधायक अनंत प्रताप देव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पावर प्लांट लगाने की दिशा में जो भी प्रगति हो रही है, वह पूरी तरह से केंद्र सरकार की पहल है. भानु प्रताप ने अपने पोस्ट में लिखा कि अब यहां के विधायक अनंत प्रताप देव कहेंगे कि मैंने सेल और एनटीपीसी से वार्ता की या हेमंत जी ने करवाया… विधायक जी को मालूम होना चाहिए कि सेल और एनटीपीसी दोनों भारत सरकार के उपक्रम हैं. इसमें राज्य सरकार का कोई योगदान नहीं है. भानु ने तंज कसते हुए ””””झूठा राजा”””” शब्द का भी प्रयोग किया. 14 वर्षों से अधूरा है पावर प्लांट का सपना भवनाथपुर में पावर प्लांट का मुद्दा पिछले 14 वर्षों से चुनावी और सियासी केंद्र रहा है. फरवरी 2014 को वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और तत्कालीन विधायक अनंत प्रताप देव ने 1320 मेगावाट के पावर प्लांट का शिलान्यास किया था. 10 साल बीत जाने के बाद भी यह योजना धरातल पर नहीं उतरी, जिसे लेकर पूर्व और वर्तमान विधायक के बीच अक्सर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहता है. हाल के दौर में विधायक अनंत प्रताप देव ने पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही पर प्लांट को कैंसिल कराने का भी आरोप लगाया हैं. जल्द लगेगा पावर प्लांट, हेमंत सोरेन पूरा करेंगे वादा: अनंत प्रताप देव प्रतिनिधि, भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव ने बुधवार को विरोधियों पर तीखा सियासी तीर छोड़ा है. अखबार की खबर का हवाला देते हुए विधायक ने बिना नाम लिए पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही के दावों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि आज का अखबार पढ़िए, जल्द ही भवनाथपुर में पावर प्लांट लगने वाला है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो वादा किया है, उसे वे हर हाल में पूरा करके ही दम लेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता ने जो प्यार दिया है, उसे व्यर्थ नहीं जाने देंगे. विपक्ष केवल अफवाह फैलाता है, जबकि हमारी सरकार जमीन पर काम कर रही है. पावर प्लांट की स्थापना से भवनाथपुर के नौजवानों को अब दूसरे राज्यों में मजदूरी के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा. अब यहां के युवाओं को अपने घर में ही सम्मानजनक रोजगार मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel